सरकारी अनदेखी से परेशान पुलिस मेंस एसोसिएशन ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, मांगा मिलने का समय

Joharlive Team

रांची : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकारी अनदेखी का आरोप लगाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने पत्र लिखा है और बताया है कि राज्य के पुलिसकर्मियों का मनोबन गिरता जा रहा है।
साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पुलिसकर्मियों को मिलने वाली लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। इस रवैये के कारण सिपाही-हवलदारों का मनोबल गिर रहा है। जवान मानसिक तनाव के कारण बिमारी का शिकार हो रहे हैं। इस कारण ही एसोसिएशन केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर उन्हें इन समस्याओं से अवगत कराना चाहता है। इसके लिए एसोसिएशन ने गृहमंत्री से समय मांगा है। राकेश कुमार पांडेय ने पत्र के माध्यम से गृहमंत्री को बताया है कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन राज्य में पदस्थापित पुलिसकर्मी के कल्याणकारी कार्यों एवं समस्याओं के निदान के लिए सरकार/प्राधिकार को अवगत कराने का कार्य करती है। मालूम हो कि पुलिसकमिर्यों को 13 महीने का वेतन देने की घोषणा की गयी, लेकिन अबतक नहीं मिल पाया है। इस पर कैबिनेट की भी मुहर लग गयी है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की कई मांगें वर्षों से लंबित हैं।