Johar Live Desk : अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ में नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ अहम बातें साझा की. इस दौरान उन्होंने अपने को-एक्टर कमल हासन और सिलंबरासन टीआर के साथ आगामी प्रोजेक्ट्स और शादी के बारे में भी खुलकर चर्चा की.
शादी पर नहीं है विश्वास
त्रिशा कृष्णन से जब उनके शादी के प्लान्स के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि वह शादी के कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करतीं. उन्होंने कहा, “मैं शादी में विश्वास नहीं रखती. अगर ऐसा होता है तो ठीक है, अगर नहीं होता है तो भी ठीक है.” अभिनेत्री का मानना है कि उनका जीवन तब भी संतुष्ट रहेगा चाहे वह शादीशुदा हों या नहीं.
कमल हासन का भी बयान
इस चर्चा के दौरान, कमल हासन ने भी शादी और निजी जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने एक पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि उन्हें एक बार कॉलेज के छात्रों के सामने पूछा गया था कि उन्होंने दो बार शादी कैसे की. इस सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अच्छे परिवार से हूं, लेकिन इसका शादी से क्या लेना-देना है?” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भगवान की पूजा नहीं करते और न ही भगवान राम के मार्ग पर चलते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शायद वह भगवान राम के पिता, दशरथ के मार्ग पर चलते हैं, जिनकी तीन पत्नियां थीं.
क्या थलपति विजय को डेट कर रही हैं त्रिशा?
हाल ही में अफवाहें थीं कि त्रिशा कृष्णन और थलपति विजय के बीच डेटिंग की खबरें हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है. सार्वजनिक रूप से दोनों कई बार साथ नजर आ चुके हैं, जिससे यह अफवाहें और तेज हो गईं.
फिलहाल, त्रिशा और उनके साथियों की निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं जारी हैं, और फैंस उनकी आगामी फिल्म ठग लाइफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Also Read : कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 से, विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैली का होगा आयोजन