Patna : लंबे अरसे से ट्रांसफर के इंतजार में बैठी शिक्षकों के लिए मंगलवार को खुशखबरी मिली. शिक्षा विभाग ने बिहार की 11,801 शिक्षकों का तबादला कर दिया है. अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के आदेश पर शिक्षा विभाग ने ई शिक्षा कोष पर तबादले की सूची अपलोड कर दी है. अब कभी भी शिक्षकों के योगदान का आदेश जारी किया जा सकता है.
BPSC TRE परीक्षा पास शिक्षकों के ट्रांसफर
इस बार तबादले में विशेष ध्यान BPSC TRE 1 और TRE 2 परीक्षा पास करने वाली शिक्षकों का रखा गया है. कुल 11,801 शिक्षिकाओं में से 5,630 TRE 1 और 6,167 TRE 2 पास शिक्षिकाएं शामिल हैं. इसके अलावा चार शिक्षकों के आवेदन को निष्क्रिय कर दिया गया है.
पारंपरिक सूची के बजाय पोर्टल पर जानकारी
शिक्षक और शिक्षकों का कहना है कि इस बार पारंपरिक रूप से तबादलों की सूची जारी नहीं की गई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि तबादले की सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी. इसके बजाय, शिक्षकों को पोर्टल के जरिए तबादले की जानकारी दी जाएगी, और उनके मोबाइल नंबर पर भी संदेश भेजे जाएंगे.
अंतर जिला स्तर पर ट्रांसफर
शिक्षा विभाग के अनुसार, ये तबादले आंतरिक और अंतर जिला स्तर पर किए गए हैं. कई शिक्षकों ने अपनी दूरी और अन्य व्यक्तिगत कारणों को आधार बनाकर ट्रांसफर का अनुरोध किया था. इन अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए शिक्षिकाओं के तबादले किए गए हैं.
Also Read : राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रिंसिपल की इलाज के दौरान मौ’त, विरोध में सड़क जाम