Johar Live Desk : मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म उनकी ट्रुथ-टेलिंग ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज भी था। ट्रेलर से पहले 15 मिनट का एक खास वीडियो कट दिखाया गया, जिसमें बंगाल की अनकही कहानियां और छिपे हुए सच को दर्शाया गया है। यह प्रीव्यू पहले अमेरिका में फिल्म के प्रीमियर के दौरान दिखाया जा चुका है और अब भारत में भी दर्शकों को फिल्म की कहानी की गहराई में ले जाएगा।
‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म चर्चा में है। टीजर में मां काली की मूर्ति को भट्टी में जलते दिखाने के सीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी पर विवादित कंटेंट के आरोप लगे। हालांकि, हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर रोक लगा दी, जिससे फिल्म का प्रमोशन बिना रुकावट जारी रहा। इस विवाद ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
फिल्म का लेखन और निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा द्वारा प्रस्तुत की गई है। ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Also Read : चोरी चोरी, चुपके चुपके… अब और नहीं, जनता जाग गई है : राहुल गांधी