Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। रविवार देर रात करीब 2:15 बजे तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग जख्मी हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय, सीओ पूर्णिमा सिंह सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जख्मियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पतालों में भर्ती और मृतकों की जानकारी
जख्मियों को कैलाश अस्पताल (29), मुनी सीएचसी (18), और जटिया अस्पताल (10) में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में दो बच्चों सहित छह लोगों और मुनी सीएचसी में दो लोगों को मृत घोषित किया गया। तीन जख्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे वेंटिलेटर पर हैं। मृतकों में चांदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40), मौश्री, शिवांश (6), योगेश (50), और विनोद (45) शामिल हैं।
हादसे का विवरण
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमान गढ़ जिले में गोगामेडी मंदिर जा रहे थे। रविवार शाम 6 बजे शुरू हुई उनकी यात्रा रात में घटाल गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से ट्रॉली पलट गई, जिससे कई श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से हटा लिया गया है और कंटेनर को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जख्मियों का इलाज जारी है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतकों की सूची :
- ईयू बाबू (40, ट्रैक्टर चालक, मिलकिनिया, सोरो, कासगंज)
- रामबेटी (65, रफातपुर, सोरो, कासगंज)
- चांदनी (12, रफातपुर, सोरो, कासगंज)
- धनीराम (40, मिलकिनिया, सोरो, कासगंज)
- मोक्षी (40, मिलकिनिया, सोरो, कासगंज)
- शिवांश (6, रफातपुर, सोरो, कासगंज)
- योगेश (50, रफातपुर, सोरो, कासगंज)
- विनोद (45, रफातपुर, सोरो, कासगंज)
जख्मियों की स्थिति
जख्मियों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। प्रशासन और पुलिस पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
Also Read : झारखंड विस का मॉनसून सत्र : हंगामे की उम्मीद, पक्ष-विपक्ष में होगी तीखी बहस