Gaya : गया जिले में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। उसके पहले आज यानी सोमवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। डिस्पैच सेंटर से गया शहर, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इस दौरान शहर के कई रूट पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गया कॉलेज मोड़ (एपी कॉलोनी मोड़) से गेवाल बिगहा की ओर जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे। इसी तरह डीएम आवास मोड़, सुधा डेयरी मोड़ और पुलिस लाइन मोड़ से गया कॉलेज की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे। केवल इमरजेंसी वाहनों को अनुमति होगी।
इसके अलावा, आशा सिन्हा मोड़ से 200 मीटर पूरब तक और फर्स्ट कराई मोड़ से कॉलेज गेट और पेट्रोल पंप की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रशासन ने कहा है कि वाहनों की पार्किंग ओटीए मैदान में चिन्हित स्थल पर ही करें। सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गया कॉलेज मोड़, गेवाल बिगहा मोड़, डीएम आवास, पुलिस लाइन मोड़, जजेज कॉलोनी पथ, खेल परिसर गेट और कॉलेज मेन गेट पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

वैकल्पिक रूट के तहत दोमुहान गेट से आने वाले वाहन सिकड़िया मोड़, साइबर थाना मोड़, आशा सिंह मोड़ और जिला विधिक प्राधिकरण मोड़ से होकर शहर में प्रवेश या निकास करेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित ट्रैफिक रूट का पालन करें ताकि डिस्पैच कार्य में कोई बाधा न आए।
Also Read : T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में, फाइनल अहमदाबाद में होने की संभावना

