Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महिंदवारा थाना क्षेत्र के बगही मठ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत एसकेएमसीएच (SKMCH) मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read : पटना में दो बम धमाकों से दहशत, एक बच्ची जख्मी
Also Read : नक्सलियों का तांडव, छह गाड़ियों को फूंक डाला
Also Read : योग गुरु पद्मश्री शिवानंद का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
Also Read : झारखंड में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, 20 जिलों में येलो अलर्ट
Also Read : 04 May 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन रांची से धराया, करोड़ों की ठगी का है इल्जाम