Jamshedpur : जमशेदपुर में टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को कॉलोनी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला रोड नंबर-20 स्थित क्वार्टर नंबर 2/8 का है, जहां देर रात चोरों ने पीछे के गेट की कुंडी तोड़कर घर में घुसकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
चोरों ने घर की दो अलमारियों को तोड़कर करीब 40 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। इसके अलावा चोर एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कई जरूरी दस्तावेज भी साथ ले गए।
घटना की जानकारी घर के मालिक राजीव कुमार दास ने टेल्को थाना को दी। राजीव बी शिफ्ट ड्यूटी से लौटने के बाद घर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। उस समय उनकी पत्नी अपनी बहन के घर रांची धुर्वा गई हुई थीं और बेटी भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रही है।
राजीव ने बताया कि फिलहाल पुलिस जांच के कारण उन्होंने घर का सामान नहीं छुआ है। उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही चोरी हुए सामान का पूरा विवरण पता चल सकेगा। इस घटना से टेल्को कॉलोनी में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read : रांची सहित कई जिलों में अगले पांच दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Also Read : शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, एफपीआई की बिकवाली से निवेशकों की चिंता बढ़ी
Also Read : सड़क हादसे में डायल 112 के ASI इंद्रदेव यादव जख्मी, हायर सेंटर रेफर
Also Read : PM मोदी ब्रिटेन यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे, स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
Also Read : रांची सहित कई जिलों में अगले पांच दिन तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Also Read : BREAKING : JPSC 2023 फाइनल रिजल्ट जारी, आशीष अक्षत बने टॉपर
Also Read : नकाबपोश अपराधी घर में घुसे, पूरे परिवार को बंधक बनाया और फिर…
Also Read : मानगो पुल से कूदी युवती की बॉडी लुपुंडीह नदी किनारे मिली, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : जामताड़ा में खिलौना लदा मिनी ट्रक पलटा, चालक सुरक्षित