Muzaffarpur/Darbhanga : निगरानी ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में योजना एवं विकास विभाग के कनीय अभियंता अंसारुल हक के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। निगरानी टीम ने मंगलवार को अंसारुल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था।
निगरानी ब्यूरो के अनुसार, अंसारुल हक पर 1 करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी ज्ञात आय से लगभग 458 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है। मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद आज यानी बुधवार को निगरानी ब्यूरो की टीम दरभंगा स्थित उनके दो आवास और कार्यालय, साथ ही मधुबनी स्थित पैतृक आवास की तलाशी ले रही है। निगरानी ब्यूरो की कार्रवाई जारी है और छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और संपत्तियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : राहुल गांधी से जुड़ा यह मामला रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
Also Read : DC के जनता दरबार में सुनी गई फरियादें, 15 दिनों में समाधान का निर्देश
Also Read : झारखंड में पीजी होम्योपैथी के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू, 10 सीटों पर होगा नामांकन
Also Read : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी


