Patna : बिहार में TRE-1 और TRE-2 के तहत नियुक्त महिला शिक्षकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि अंतरजिला स्थानांतरण की प्रक्रिया 20 मई 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। स्थानांतरण सूची 20 मई से पहले जारी की जाएगी, जिससे हजारों शिक्षिकाओं को उनके मनचाहे जिले में स्थान मिलने की उम्मीद है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि लगभग 11,500 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर प्रस्तावित है। स्थानांतरण की सूचना पहले SMS के माध्यम से दी जाएगी, इसके बाद संबंधित शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लॉगिन करके नए विद्यालय का विवरण देख सकेंगे।
अब तक 18,054 शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका
TRE-1 और TRE-2 के तहत राज्य में कुल 1,73,043 शिक्षक नियुक्त हुए हैं, जिनमें से 86,243 महिलाएं हैं। विशेष परिस्थिति वाले शिक्षकों से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत करीब 1.90 लाख आवेदन प्राप्त हुए। अब तक पांच चरणों में कुल 18,054 शिक्षकों का सफलतापूर्वक अंतरजिला स्थानांतरण किया जा चुका है। ट्रांसफर की प्रक्रिया पुराने वेतनमान, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, पति-पत्नी की पोस्टिंग, और दूरी जैसे मानदंडों पर आधारित है।
हेडमास्टरों की पोस्टिंग भी 21 मई तक
ट्रांसफर प्रक्रिया के साथ-साथ 21 मई तक हेडमास्टरों की भी पोस्टिंग की जाएगी, जिससे विद्यालयों में प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता और कार्यक्षमता आएगी। यह स्थानांतरण प्रक्रिया न केवल शिक्षकों के व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में संतुलन लाने में सहायक होगी, बल्कि राज्य की शिक्षा प्रणाली को भी और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में नालंदा के चंडी में भव्य तिरंगा यात्रा