जो लोग मतपत्र लूटते थे, वही आज ईवीएम को कर रहें हैं खारिज: योगी आदित्यनाथ

हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला किया और उन पर अपनी चुनावी हार का दोष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर मढ़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया. मीडिया को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि जो लोग आज ईवीएम को खारिज कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जो मतपत्र लूटते थे. उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लॉक के अन्य सदस्यों पर निशाना साधते हुए उन पर चुनावों के दौरान ऐतिहासिक रूप से धोखाधड़ी का सहारा लेने का आरोप लगाया.

देश को गुमराह कर रही इंडिया गठबंधन 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या INDI गठबंधन से जुड़ी कोई अन्य पार्टी चुनाव हार रही होती है, तो वे हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की पूरी कोशिश करते हैं. यह पहली बार नहीं है, हम 2014 से लगातार यह सुन रहे हैं. इसके अलावा विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हें जवाब देना चाहिए कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों को जो जीत मिली है, वह बैलेट पेपर से मिली या ईवीएम से वोटिंग के जरिए. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर संदेह करने के लिए विपक्ष की आलोचना की और उन पर देश को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: गोड्डा: थाना प्रभारी ने दिया मानवता का परिचय, धधकते घर में घुस कर बचाई बच्ची की जान