Patna : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दो-तिहाई बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगी। जायसवाल ने यह भी घोषणा की कि NDA सरकार सीतामढ़ी के पुरौराधाम में माता सीता का भव्य मंदिर बनाएगी।
बिहार की जनता विकास कार्यों को देखती है : BJP
उन्होंने कहा, “भगवान श्रीराम और माता सीता NDA और BJP की नैय्या पार लगाएंगे। बिहार की जनता विकास को देखती है, न कि जात-पात या छोटी-मोटी बातों को।” जायसवाल ने NDA सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जनता इन विकास कार्यों को देख रही है और आगामी चुनाव में NDA को भारी बहुमत से समर्थन देगी।
Also Read : पटना को फिर मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
Also Read : बिहार भीषण गर्मी की चपेट में, शनिवार की रात रिकॉर्ड तोड़ा बिजली की खपत, दर्ज हुआ 8560 मेगावाट
Also Read : दिग्गज तेलुगु अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
Also Read : पटना में अपराधी बेलगाम, भाजपा नेता की गोली मारकर ह’त्या