हरिहरगंज में जमीन कारोबारी की हत्या, आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम

पलामू : झंडा चौक निवासी जमीन कारोबारी सह हरिहरगंज वैश्य संघर्ष मोर्चा के उपाध्यक्ष पपु शौंडिक (50) का शव बुधवार की रात्रि NH 98 स्थित बेलौदर मोड़ के नजदीक प्रिंस ढाबा से बरामद हुआ। जानकारी के बाद आक्रोशित लोगों ने होटल में तोड़फोड़ कर सड़क पर आगजनी की। लोगों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने- बुझाने कर देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अब तक की जांच में पता चला है कि जमीन कारोबारी पप्पू की पीट-पीट कर हत्या की गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने गुरुवार को लोगों ने हरिहरगंज बंद रखने का फैसला किया है।

पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए घटना के कुछ ही घंटों के अंदर हत्या के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के आरोप में बिहार के नवीनगर के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आया युवक खुद को किंग ऑफ नवीनगर कहता है। पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है।