मौसम का मिजाज अचानक बदला, बूंदाबांदी से बढ़ी कनकनी

रांचीः राजधानी रांची और आसपास के कई इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. मंगलवार को सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है. जिस वजह से ठिठुरन बढ़ गयी है. हवा भी चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वी हिस्से से झारखंड की ओर जो हवा आ रही है, उसके कारण झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां में बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य झारखंड के रांची समेत बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग रांची की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार 7 दिसंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार है.

रांची-चेन्नई विमान रद्द, कई ट्रेनें भी रद्द

 

चक्रवात मिचोंग के चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर जाने की वजह से सोमवार को विमान संख्या 6ई6113 और 209 चेन्नई-रांची- चेन्नई विमान सोमवार को रद्द रहा. इधर रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया. सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस (12836) पांच दिसंबर को रद्द रहेगी. सर एम विश्वेश्वरैया, बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस (18638) पांच दिसंबर को रद्द रहेगी. हटिया- एर्नाकुलम धरती आचा एक्सप्रेस ट्रेन (22837) सोमवार को रद्द रही. एर्नाकुलम-हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन (22838) छह दिसंबर को रद्द रहेगी. कोयंबटूर-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03358) छह दिसंबर को रद्द रहेगी. धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस (13351) सोमवार को रद्द कर दी गयी. अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस (13352) छह एवं सात दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 06059 कोयंबत्तूर – बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/12/2023 को कोयंबत्तूर से रद्द रहेगी.