Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2025 की रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह फैसला अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर नए कार्यक्रम के तहत आगे कर दिया गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या-08/2025 के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक रखी गई है। इसके अलावा, आयोग ने यह भी बताया है कि जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करना है, उन्हें 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 तक का समय मिलेगा। इस दौरान शाम 5 बजे तक ऑनलाइन सुधार किया जा सकेगा।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि विज्ञापन संख्या-08/2025 के सभी अन्य नियम व शर्तें पहले की तरह ही लागू रहेंगी, सिर्फ तिथियों में बदलाव किया गया है।

JET परीक्षा झारखंड में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) बनने की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नियुक्ति के योग्य माना जाता है। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके।
उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर दिशा-निर्देश और पात्रता शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
Also Read : हेमंत सोरेन बिना तय कार्यक्रम के दिल्ली रवाना, कल्पना सोरेन भी साथ