Buxar : बिहार के बक्सर जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. गरहथा पुल के पास एक स्कॉर्पियो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य बेतरह जख्मी हो गए. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात लगभग 11 बजे NH-922 पर हुआ जब स्कॉर्पियो बारात से लौट रही थी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद वाहन कई मीटर दूर जाकर गिरा और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार लोग सीटों के बीच बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने में घंटों लग गए.
मृतकों की शिनाख्त भरियार निवासी मोनू बिंद (22 वर्ष) और बिहिया निवासी सुमित बिंद की बेटी राधिका कुमारी के तौर पर हुई है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी संजय बिंद की बारात में शामिल होकर ब्रह्मपुर से लौट रहे थे. शादी ब्रह्मपुर के एक मैरेज हॉल में आरा की रेणु कुमारी से संपन्न हुई थी.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जख्मियों को कार से निकालकर इलाज के लिए बक्सर जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल में भर्ती जख्मियों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि हादसा चालक की लापरवाही, तेज रफ्तार, या किसी अन्य कारण से हुआ.
Also Read : अज्ञात हमलावरों ने किसान को मा’री गो’ली, हालत नाजुक
Also Read : 22 मई को PM मोदी करेंगे गोविंदपुर रोड स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन
Also Read : झारखंड-बिहार के बीच चलने वाली ये ट्रेनें 12 दिन रहेगी बंद
Also Read : लोहरदगा शहर में जंगली हाथी का आतंक, लोगों में दहशत