Medininagar (Palamu) : पलामू जिले की SDJM कोर्ट ने चैनपुर थाना के दरोगा, सिपाही, संदीप कुमार जयसवाल और सपना कुमारी पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता चिंता देवी ने चैनपुर थाना के दरोगा, सिपाही, संदीप कुमार जयसवाल और सपना कुमारी पर मारपीट, चोरी और षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उनके बेटे राकेश जयसवाल को 11 फरवरी को थाने के अंदर बुरी तरह पीटा गया है।
पीड़िता चिंता देवी के वकील विवेक कुमार आर्य ने पलामू सिविल कोर्ट में आवेदन देकर कोर्ट से प्राथमिकी दर्ज कर जांच कराने की मांग की थी। वकील ने कोर्ट को बताया कि अभियुक्तों द्वारा पीड़िता और उनके परिवार को लगातार झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, जिस कारण वह पिछले पांच महीनों से किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं।
फिलहाल कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read : रांची रेलवे स्टेशन से RPF ने दो नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू
Also Read : हेहल अंचल कार्यालय में हुई चोरी…
Also Read : संगठन को मजबूत करने के लिए बनाए जाएंगे पांच सेक्शन : केशव महतो कमलेश
Also Read : बिहार के कैमूर में बनेगी पांच किलोमीटर लम्बी सड़क सुरंग