Johar Live Desk : उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2026 इस बार पिछले साल की तुलना में 11 दिन पहले शुरू होगी। यात्रा का शुभारंभ 19 अप्रैल, अक्षय तृतीया के पावन दिन से होगा। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। पिछले साल यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हुई थी, लेकिन इस साल शुभ तिथियों और नक्षत्रों के अनुसार इसे पहले आरंभ किया जा रहा है। यात्रा जल्दी शुरू होने से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक समय मिलेगा और दर्शन का लाभ आसानी से उठाया जा सकेगा। इसके साथ ही स्थानीय होटल, टैक्सी और अन्य पर्यटन व्यवसायों को भी आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है।
अक्षय तृतीया का विशेष महत्व
चारधाम यात्रा के लिए अक्षय तृतीया का दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास की शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए दान, जप और पुण्य कार्य कभी नष्ट नहीं होते। यह दिन बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
पिछले साल की चुनौतियां और प्रशासनिक तैयारी
वर्ष 2025 की यात्रा विभिन्न बाधाओं के कारण प्रभावित रही थी। सीमा पर तनाव और धराली व थराली क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार यात्रा रोकनी पड़ी थी। इन अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यात्रा के लिए ‘अलर्ट मोड’ में तैयारियाँ कर रहा है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने ऋषिकेश में यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों का निरीक्षण किया। सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था और यात्रियों के पंजीकरण के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य सचिव स्तर पर अंतिम समीक्षा बैठक कर श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
Also Read : अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी गिरफ्तार, मशहूर कोरियोग्राफर से मांगी थी रंगदारी


