Giridih : गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निजी आवास के घेराव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। झारखंड सहायक अध्यापक संघ ने स्थायीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर बुधवार को मंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।
संभावित आंदोलन को देखते हुए मंगलवार शाम से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं। सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर मंत्री आवास के 500 मीटर दायरे में अगले 72 घंटे के लिए किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस या प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बुधवार सुबह से गिरिडीह पुलिस अलर्ट मोड में है। मंत्री आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

इस बीच, गिरिडीह पहुंचने वाले झारखंड सहायक अध्यापक संघ के कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह स्टेडियम में रखा गया है।
एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिसपुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। मंत्री आवास और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
Also Read : पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, कई इलाकों में सामान्य वाहनों पर रोक

