बेलडीह क्लब में 4 साल के बाद लौटा टेनिस, एक सप्ताह तक चलेगा नैशनल टूर्नामेंट

जमशेदपुर: पुरुषों का राष्ट्रीय रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 4 साल के लंबे अंतराल के बाद बेलडीह क्लब के टेनिस कोर्ट पर लौट आया है. आखिरी बार नवंबर 2019 में यहाँ टूर्नामेंट आयोजित किया गया था. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में बेलडीह क्लब, मेन्स नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट, एक राष्ट्रीय रैंकिंग पेशेवर टेनिस इवेंट (प्रो सर्किट) सोमवार से बेलडीह क्लब के रेत-मिट्टी के कोर्ट में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा और इसमें देश भर के कुछ शीर्ष रैंकिंग के पेशेवर खिलाड़ी शामिल होंगे. बता दें की एकल स्पर्धा के विजेता को 20 राष्ट्रीय रैंकिंग अंक मिलेंगे जबकि फाइनलिस्ट को 15 अंक मिलेंगे.

बेलडीह क्लब के चैंपियनशिप में रिकॉर्ड संख्या में राज्यों ने प्रवेश किया है क्योंकि 14 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें मेजबान राज्य झारखंड से अलग राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:मृतकों के परिजनों से मिले सांसद विजय हांसदा, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

 

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.