हेलीकॉप्टर में मछली खाने पर आया तेजस्वी यादव का बयान, कहा- हम भाजपा वालों का IQ टेस्ट कर रहे थे

पटना: हेलीकॉप्टर में मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है. हमारे ट्वीट में डेट उसमें साफ तौर पर 8 अप्रैल लिखा हुआ है.

उन्होंने कहा कि ये भाजपा के लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं. इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैन्डल से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वह मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाते हुए दिख रहे थे. वहीं नवरात्र का पहले दिन होने के कारण भाजपा व ट्विटर पर लोगों ने उन्हे जमकर ट्रोल किया.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल को एक और झटका, दिल्ली सीएम की दूसरी याचिका भी कोर्ट ने की खारिज