Patna : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित हो गई। इस बीच, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने अपने बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा होने का सनसनीखेज दावा किया है।
विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राबड़ी देवी अपने दल के विधान पार्षदों के साथ बाहर निकलीं और मीडिया से बातचीत में BJP और JDU पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव की जान को खतरा है। BJP और JDU मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। तेजस्वी को मारने की कोशिश की जा रही है। अब तक चार बार उनकी हत्या के प्रयास हो चुके हैं।” राबड़ी ने बिहार सरकार से तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की और कहा कि उन्हें इस साजिश के पीछे कौन लोग हैं, यह अच्छी तरह पता है। राबड़ी देवी के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
Also Read : महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर झारखंड महिला कांग्रेस चिंतित, गवर्नर को सौंपा ज्ञापन