Patna : पटना में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की मतदाता सत्यापन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में फॉर्म बिना दस्तावेज, बिना OTP और बिना फिंगरप्रिंट के ही जमा किए जा रहे हैं। तेजस्वी ने पटना के अटल पथ पर फेंके गए फॉर्म का वीडियो दिखाया और कहा कि BLO खुद ही फर्जी तरीके से फॉर्म भर रहे हैं।
तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव आयोग का 80% सत्यापन का आंकड़ा सिर्फ दिखावा है और आयोग जिलावार या ब्लॉकवार कोई विवरण नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि देवघर में तो फॉर्म पर “जलेबिया बन रही हैं”, यानी भारी गड़बड़ी हो रही है। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद आधार और पैन कार्ड से जुड़े सत्यापन की जानकारी नहीं दे रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 1% वोटर्स का भी सत्यापन नहीं हुआ, तो बिहार की हर विधानसभा सीट पर औसतन 3,200 वोट कट सकते हैं। पिछली बार 52 सीटों पर हार का अंतर 5,000 वोटों से कम था।
मुकेश सहनी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं। उन्होंने खुद बताया कि वह फिजिकली मौजूद नहीं थे, फिर भी उनका फॉर्म जमा हो गया। यह दिखाता है कि पूरे सत्यापन में भारी फर्जीवाड़ा हो रहा है।
Also Read : चंपारण में तुषार गांधी का अपमान, बोले- “यह गांधी की विरासत का अपमान है”
Also Read : SBI में जनरल मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Also Read : मानसून में बालों की देखभाल : हेयरफॉल से बचने के लिए अपनाएं ये आठ आसान टिप्स
Also Read : CM हेमंत सोरेन का प्रयास लाया रंग, सऊदी से मृत धनंजय का पार्थिव शरीर आया स्वदेश
Also Read तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर, दो की मौ’त, दर्जनों जख्मी