विदेशों से आने वालों से सात दिन के क्वारंटाइन के पैसे लें होटल

Joharlive Desk

नयी दिल्ली। विदेशों से आने वाले भारतीयों से होटलों द्वारा क्वारंटाइन के लिए 14 दिन के पैसे लिये जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को इन लोगों को सात दिन के पैसे का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा है।

केन्द्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें पता चला है कि इन लोगों से देश के लिए रवाना होने से पहले ही होटल 14 दिन की राशि क्वारंटाइन के नाम पर ले रहे हैं जबकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार इनके लिए 7 दिन तक ही क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है।

केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इन लोगों के सात दिन का पैसा होटल वापस करें।