Patna : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit – SVU) ने आज यानी गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कटिहार जिले की लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्वेता मिश्रा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार SVU की टीमें एक साथ बिहार के कटिहार, पटना और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्वेता मिश्रा से जुड़ी संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उनके पास आय से करीब 80 लाख रुपये अधिक की संपत्ति होने का आरोप है। SVU की टीम सुबह कटिहार के फुटानी चौक स्थित उनके आवास पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की। कार्रवाई अभी भी जारी है और टीम ने किसी भी आधिकारिक जानकारी को सार्वजनिक करने से फिलहाल इनकार किया है। इसके साथ ही मनिहारी स्थित उनके कार्यालय पर भी छापेमारी की संभावना जताई जा रही है।
संपत्ति के स्रोतों की हो रही जांच
मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। प्रयागराज और पटना स्थित उनके ठिकानों से भी आय के स्रोतों की पड़ताल की जा रही है। बता दें कि SVU को पिछले कुछ समय से श्वेता मिश्रा की संपत्ति को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
नीतीश सरकार की सख्ती
CM नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। SVU द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी इस बात का संकेत है कि शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर सरकार गंभीर है।
Also Read : चमकी बुखार का कहर जारी, अब तक 28 मामले आए सामने