Purnia : पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र की यूरोपियन कॉलोनी में बीती देर रात एक दुखद घटना हुई। बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचनमाला और बेटी तनुप्रिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिवार के तीनों सदस्य बेहोश हालत में स्थानीय निजी अस्पताल ले जाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही SP स्वीटी सहरावत और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मृतक के भाई और जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने बताया कि सबसे पहले उनकी भतीजी घर में गिर गई। उसे बचाने की कोशिश में नवीन कुशवाहा भी गिर पड़े और फिर उनकी पत्नी कंचनमाला भी सदमे में आ गई।

इस घटना पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तीनों की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई सामने आएगी और प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है।
एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। सभी शवों का रात में ही मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
Also Read : सर्दियों में मूली खाना सेहत के लिए फायदेमंद… जानें इसके 5 बड़े लाभ

