सुनीता ने वीडियो जारी कर पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश, कहा- मैं जल्द ही बाहर आऊंगा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी किया और जेल से सीएम का संदेश पढ़ा. केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए सुनीता ने कहा कि भारत के भीतर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं. हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा.

उन्होंने संदेश को आगे पढ़ते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं. क्या पता अगर उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें. ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके. मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा.

केजरीवाल ने  सुनीता केजरीवाल के हवाले से कहा कि मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए. इससे बीजेपी के लोगों से नफरत मत कीजिए.  वे हमारे भाई-बहन हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक आज बीजेपी में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कैश फॉर क्वेरी से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का भूटान दौरे का दूसरा दिन, थिम्भू में किया भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: क्यों मनाई जाती है होली, क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, होलाष्टक क्यों है अशुभ, जानने के लिए पढ़ें

 

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.