Johar Live Desk : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी और उनकी नातिन इवारा की तस्वीरों का बिना अनुमति इस्तेमाल किया जा रहा है। जुआ और ज्योतिष जैसी बिजनेस वेबसाइटों के साथ-साथ मर्चेंडाइज बेचने में भी उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग हो रहा है। इसके अलावा, उनकी और नातिन की डीपफेक तस्वीरें बनाकर ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं।
शुक्रवार को जस्टिस आरिफ एस डॉक्टर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनील शेट्टी के वकील सीनियर एडवोकेट बीरेन्द्र सराफ ने बताया कि शेट्टी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी व्यापक पहचान है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अज्ञात लोग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर और उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग कर ब्रांड प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ फर्जी एजेंट उनके नाम से डील करने का दावा भी कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेटा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने डीपफेक कंटेंट को केवल लेबल किया, लेकिन हटाया नहीं। जस्टिस आरिफ ने कहा कि बिना नियंत्रण के AI और सोशल मीडिया खतरनाक हो सकते हैं। इस मामले में जल्द ही अस्थायी आदेश जारी हो सकता है।

नातिन का जन्म और वर्कफ्रंट
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की बेटी इवारा का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी हाल ही में 23 मई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आए थे। प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी अहम किरदारों में थे।
Also Read : CUJ में SC-ST और अन्य श्रेणी के लिए विशेष मॉप-अप काउंसलिंग 13 अक्टूबर को