राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, तीसरी आंख से रखी जा रही नजर

रांची : रांची में ईद और सरहुल को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित लगभग दो हजार जवान की तैनाती की गई है. साथ ही कई पुलिसकर्मियों की तैनाती धार्मिक स्थलों के पास भी की गयी है. रांची के वरीय पुलिस अधिकारी ने कंट्रोल रूम पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से रांची के सभी चौक चौराहों की विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि ईद और सरहुल पूजा को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.

 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

सीसीटीवी के द्वारा निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. थाना के सभी गश्ती दल को अलर्ट रहने और अपने- अपने थाना क्षेत्र में 24 घंटे विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों से तुरंत शेयर करने का आदेश दिया गया है, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण किया पाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: हरमू रोड में फिलिस्तीन का झंडा लहरा माहौल बिगाड़ने का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इसे भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम