Pakur : पाकुड़ में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में DC मनीष कुमार ने सभी वीएलई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी आधार कार्ड तैयार न किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति की पहचान पर गलत आधार पंजीकरण करना गंभीर अपराध है और ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। DC ने चेतावनी दी कि दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आधार केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन और दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभुकों की पहचान की पुष्टि किए बिना किसी भी तरह का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने सभी केंद्रों को पंजीकरण रजिस्टर को अद्यतन रखने और आधार से संबंधित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया।
DC मनीष कुमार ने कहा कि आधार नामांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा। यदि किसी केंद्र में अनियमितता पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी वीएलई कर्मियों से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने की अपील की, ताकि आम जनता को सही और सुरक्षित सेवाएं मिल सकें।


 

