Johar Live Desk : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की। मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी से सेंसेक्स 240 अंक उछलकर 80,100 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 24,820 से ऊपर कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी भी हल्की बढ़त के साथ 54,160 के आसपास रहा। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सीमित खरीदारी देखी गई।
मोदी-ट्रंप बयान और BRICS बैठक
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को “बेहतरीन प्रधानमंत्री और अच्छा दोस्त” बताया। जवाब में मोदी ने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को “दूरदर्शी और वैश्विक” करार दिया। आज ब्राजील में BRICS देशों की वर्चुअल बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर हिस्सा लेंगे, जहां ट्रंप की टैरिफ और व्यापार नीतियों पर चर्चा होगी। इसका असर वैश्विक और भारतीय बाजार पर पड़ सकता है।
अमेरिकी रोजगार डेटा का प्रभाव
कमजोर अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5 महीने के निचले स्तर 4% पर पहुंच गई। यह वैश्विक निवेशकों के लिए अहम संकेत है और डाओ व नैस्डैक जैसे अमेरिकी इंडेक्स पर असर डाल सकता है।
सोना चमका, तेल में गिरावट
कमोडिटी बाजार में सोना 1,400 रुपये चढ़कर 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 3,655 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, ओपेक+ के अक्टूबर में उत्पादन बढ़ाने के फैसले से कच्चा तेल 66 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल गया।
रूस-यूक्रेन तनाव
रूस-यूक्रेन युद्ध ने वैश्विक बाजार में जोखिम बढ़ाया है। रूस ने कीव पर 800 से ज्यादा ड्रोन हमले किए। अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय है।
निवेशक गतिविधियां और बड़ी डील्स
पिछले सत्र में विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,800 करोड़ रुपये की खरीदारी की। आज इनकी गतिविधियां बाजार की दिशा तय करेंगी। वेदांता की जेपी एसोसिएट्स के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बोली और अडानी पावर का भूटान में 6,000 करोड़ रुपये का हाइड्रो प्रोजेक्ट कुछ शेयरों को प्रभावित कर सकता है।
ऑटो सेक्टर में राहत
जीएसटी दरों में कटौती से ऑटो सेक्टर को फायदा हुआ है। महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई और मर्सिडीज-बेंज ने वाहनों की कीमतें घटाने की घोषणा की, जिससे ऑटो शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
Also Read : चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का NDA पर हमला, बेरोजगारी और गरीबी पर पूछे 12 तीखे सवाल