राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना 147वें दिन भी जारी

रांचीः अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 147वां दिन भी जारी रहा. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि विभागीय मंत्री से एवं सत्ता पक्ष के कई विधायक से मिलकर वार्ता हुई है पर हर बार सिर्फ सभी लोगों के द्वारा आश्वासन ही दिया गया है. संघ की मांगों पर कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा अभी तक नहीं की गयी है. प्रदेश कमेटी के द्वारा रणनीति बनाने को लेकर 2 दिसंबर को प्रदेश स्तरीय बैठक राजभवन के समक्ष धरना स्थल पर किया जायेगा. बैठक दिन के 11 बजे होगी. बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी.

उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा. साथ ही सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मोरहाबादी मैदान में नंग-धड़ंग प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा. मांगों के पूरा होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सकील अहमद, तस्लीम अंसारी, धर्मवीर, गौतम, अजय, बबलू, चंपा, अब्दुर,अकबर, पवन, दिलीप, बिरसा,संतोष, प्रभात एवं सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं