Johar Live Desk : बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन से राजस्थान के रींगस जंक्शन के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित (जनरल) होगी, ताकि सामान्य यात्री भी आसानी से यात्रा कर सकें।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह विशेष सेवा श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 31 अक्टूबर को एक फेरे में दिल्ली से रवाना होगी, जबकि वापसी में एक नवंबर को रींगस से दिल्ली के लिए चलेगी।
ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार है :
- ट्रेन संख्या 04472 (शकूरबस्ती–रींगस स्पेशल) :
 31 अक्टूबर को रात 9:45 बजे शकूरबस्ती से रवाना होगी और सुबह 3:10 बजे रींगस जंक्शन पहुंचेगी।
 यह ट्रेन पटेल नगर, दिल्ली कैंट, बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसारू, पाटौदी रोड, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, निम का थाना, कानवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 04471 (रींगस–शकूरबस्ती स्पेशल) :
 एक नवंबर को सुबह 4:30 बजे रींगस से रवाना होकर सुबह 10:00 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी।
 वापसी में यह ट्रेन वही सभी स्टेशन कवर करेगी।
रेलवे ने बताया कि यह विशेष ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित श्रेणी की होगी, जिससे यात्री साधारण टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें।

उत्तर रेलवे ने कहा कि इस विशेष व्यवस्था से दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालुओं को खाटू श्याम के दर्शन के लिए सीधी और सस्ती यात्रा सुविधा मिलेगी।
Also Read : झारखंड के 14 जांबाजों को मिला बड़ा सम्मान, पांच खूंखार इनामी नक्सलियों का किया था खात्मा

 

