Garhwa : गढ़वा जिले में सोमवार को SP अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक SP कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयोजित हुई। बैठक के दौरान SP ने जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर गार्ड संचिका का सही तरीके से संधारण किया जाए। बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की नियमित जांच की जाए, विशेषकर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। SP अमन कुमार ने जिले के तमाम थानेदारों को सख्त आदेश दिया है कि थाना दिवस पर अंचलाधिकारी के साथ मिलकर जमीन विवाद के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें।
श्रावणी मेला को लेकर दिए निर्देश
SP ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर विशेष निगरानी रखने और उसमें सुधार करने को कहा गया।
तकनीकी उपायों पर जोर
थाना स्तर पर CEIR पोर्टल और Netgrid सॉफ्टवेयर का अधिकतम उपयोग करने, प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबर का समय पर सत्यापन करने और नफीस ऐप में कैदियों की फिंगरप्रिंट प्रविष्टि कराने को कहा गया।
अन्य निर्देशों में शामिल
पुराने लंबित मामलों में तेजी लाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने
भूमि विवाद के समाधान के लिए अंचलाधिकारी के साथ थाना दिवस का आयोजन
थाना स्तर पर साइबर सुरक्षा व रोड सेफ्टी पर जन-जागरूकता अभियान
पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण
एससी/एसटी मामलों में मुआवजा संबंधित प्रस्ताव भेजना
ब्लैक स्पॉट की पहचान कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उपाय
रक्षक ऐप में वाहन विवरण दर्ज करना
पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन, वारंट निष्पादन, चोरी-डकैती, NDPS, IT एक्ट और साइबर मामलों में तेजी लाना
E-साक्ष्य पोर्टल पर मामलों की प्रविष्टि
पुलिस सभा का भी आयोजन
गोष्ठी के बाद पुलिस सभा आयोजित की गई, जिसमें एसपी अमन कुमार ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित शाखा को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इस बैठक में जिले के सभी थानों के प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read : दुमका में कहर बनकर बरसी बारिश, तीन लोगों की चली गई जान