Johar Live Desk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन हो गया है. अभिनेता किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि विष्णु प्रसाद पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.
लंबे समय से लीवर की बीमारी से थे पीड़ित
मिली जानकारी के अनुसार विष्णु प्रसाद लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका परिवार उनके लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी कर रहा था. उनकी बेटी स्वेच्छा उनका लीवर डोनेट करने के लिए भी तैयार थीं. लेकिन दुर्भाग्यवश, सर्जरी से पहले ही एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
किशोर सत्या ने दी जानकारी
अभिनेता किशोर सत्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सभी के लिए बेहद दुखद खबर है, विष्णु प्रसाद अब हमारे बीच नहीं रहे. वो पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. भगवान उनके परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दे.” उनके इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई.
मलयालम सिनेमा में था खास मुकाम
विष्णु प्रसाद ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाई थी. उन्होंने ‘थोंडिमुथलम ड्रिकसाक्शियम’, ‘नाइजीरिया से सूडानी’, ‘काई एथम दूरेथु’, ‘काशी’, ‘रनवे’, ‘लॉयन’, ‘लोकनाथन आईएएस’, ‘बेन जॉनसन’ और ‘पाठका’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया था. उनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली और संवेदनशील कलाकार को खो दिया है.
Also Read : रांची के इस अस्पताल में अब होगा बोन मैरो ट्रांसप्लांट
Also Read : समाहरणालय का घेराव करेगी भाजपा जिला कमेटी, जानिए क्या है मामला
Also Read : चचेरे भाई ने शौच के बहाने उपेंद्र के साथ कर दिया ये काम
Also Read : PU में सीनेट चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजों की गिनती शाम में