Bihar Sharif : बिहार के बिहारशरीफ जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां शराब और जुए की लत ने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया. गिरियक थाना क्षेत्र के पहलौआ गांव में एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके चलते पिता की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दिवाकर ने शराब खरीदने के लिए अपने पिता से पैसे मांगे, और जब पिता ने पैसे देने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हमला कर दिया. जख्मी पिता को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई.
मृतक के दामाद श्रीराम पंडित ने मीडिया को बताया कि दिवाकर को शराब और जुए की लत है. वह अक्सर अपने पिता से पैसों की मांग करता था और मना करने पर मारपीट करता था. पहले भी दिवाकर पर अपने माता-पिता से मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं. हालात से परेशान होकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर अपने मायके में रह रही है. गिरियक थानेदार ने मीडिया से कही कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
Also Read : पति ने पत्नी की गो’ली मा’रकर ह’त्या की, आरोपी फरार