मां की आराधना में जुटे स्कूली बच्चे, सुबह-शाम कर रहे पूजन व आरती

जमशेदपुर : नवरात्रि के मौके पर जहां एक तरफ शहरों में चारों ओर चकाचौन्ध नजर आ रही है. वहीं, ग्रामीण इलाके भी पीछे नहीं हैं. यहां बड़े-बुजुर्गों के अलावा छात्रों की भागीदारी भी पूजा में अच्छी-खासी हो रही है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे रोजाना माता की आरती व पूजा-अर्चना में शामिल हो रहे हैं.

बच्चों में नवरात्र को लेकर उल्लास

सुन्दरनगर स्थित जय मां शक्ति कल्याण मंडप में मां विंध्यावासिनी सेवा समिति की ओर से नवरात्र में माता की पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी पूजा में क्षेत्र के स्कूली बच्चों की भागीदारी बढ़-चढ़ कर दिख रही है. बच्चे यहां रोजाना पूजा आरती में शामिल हो रहे हैं. पूरी श्रद्धाभाव से यहां बच्चे माता की पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं. कमिटी के सदस्यों के अनुसार, छोटे-छोटे बच्चों के भीतर अपने धर्म व संस्कृति के प्रति आस्था बनी रहे और उनका आध्यात्मिक विकास हो. बच्चों की भागीदारी पूजा में ज्यादा से ज्यादा हो, इसपर कमिटी विशेष ध्यान देती है.