सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

जमशेदपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मानगो गांधी मैदान से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया. रन फॉर यूनिटी मानगो गोल चक्कर के पास समाप्त हुई, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया.

इस मौके पर कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने देश की अखंडता और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. कहा कि इसका मुख्य‌ उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों के बीच में यह भावना जाग्रित करना कि भारत देश एक है, भारत मजबूत होगा तो ही देश के नागरिक मजबूत होंगे. विश्व युद्ध होने की संभावना बनी है, ऐसे मे भारत के हर समुदाय के लोग एकता का परिचय देते हुए भारत को मजबूत बनाने का संदेश दे रहे है. रन फॉर यूनिटी का आयोजन में आस पास के लोग भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को जयंती पर किया नमन, नेशनल यूनिटी परेड में हुए शामिल, बोले-जांबाजों का उत्साह ही देश की असल ताकत