
Johar Live Desk : मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी 350cc बाइक्स की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के साथ साझेदारी की है। अब ग्राहक अपनी पसंदीदा बाइक घर बैठे ऑर्डर कर सकेंगे।
22 सितंबर से शुरू होगी बिक्री
22 सितंबर से Royal Enfield की ये बाइक्स Flipkart पर उपलब्ध होंगी
- Classic 350
- Gaon Classic 350
- Bullet 350
- Meteor 350
- Hunter 350
फिलहाल इन 5 शहरों में मिलेगा मौका
शुरुआत में ये सुविधा सिर्फ पांच शहरों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी:
- बेंगलुरु
- गुरुग्राम
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
इन शहरों के ग्राहक Flipkart से बाइक बुक कर सकेंगे। जल्द ही यह सुविधा और शहरों में भी शुरू की जाएगी।
मिलेंगे आसान भुगतान विकल्प
ग्राहकों को बाइक खरीदने के लिए फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे। बाइक का रजिस्ट्रेशन, डिलीवरी और सर्विस संबंधित काम Royal Enfield का नजदीकी डीलर करेगा।
कंपनी का बयान
Royal Enfield के CEO बी. गोविंदराजन ने कहा कि Flipkart के साथ यह साझेदारी डिजिटल ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे ग्राहक आसानी से ऑनलाइन बाइक खरीद सकेंगे।
कीमतों में कटौती और GST लाभ
Royal Enfield ने हाल ही में 350cc बाइक्स की कीमतों में ₹20,000 तक की कटौती की है। साथ ही Flipkart से खरीदने वाले ग्राहकों को भी GST 2.0 का लाभ मिलेगा, जो डीलरशिप पर मिलने वाले फायदे के बराबर होगा।
हालांकि, बड़ी इंजन वाली बाइक्स जैसे Scram 450, Himalayan 450, Interceptor 650 आदि की कीमतों में ₹29,500 तक की बढ़ोतरी की गई है।
Also Read : चाईबासा में डायरिया का प्रकोप, एक बच्ची की मौ’त