Johar Live Desk : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर एक और बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर की अंगुली में फ्रैक्चर के कारण मैनचेस्टर टेस्ट और बाकी बची टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर लेट गए। स्कैन में उनके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों ने उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी है।
STORY | Rishabh Pant out of England series with fractured toe
READ: https://t.co/OVTOlVsBBR
(PTI Photo) pic.twitter.com/PvIFLRQnr6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2025
भारत के लिए बड़ा नुकसान!
बता दें कि पंत 37 रन बनाकर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हुए। गेंद लगने के बाद उनके पैर से खून रिसता दिखा और सूजन भी देखी गई। फीजियो की मदद के बावजूद वह चलने में असमर्थ रहे और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पंत अब सीरीज में बल्लेबाजी के लिए नहीं लौट पाएंगे, जिससे भारत को एक बल्लेबाज कम के साथ खेलना होगा।
पंत का बाहर होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे। इस सीरीज में उन्होंने चार मैचों में 66 की औसत से 462 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम की स्थिति और कमजोर हो सकती है, खासकर जब इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है।
जल्द होग रिप्लेसमेंट की घोषणा
BCCI जल्द ही पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी, जिसमें ईशान किशन का नाम सबसे आगे है। किशन हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट और भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल चुके हैं। इसके अलावा, केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, हालांकि उन्होंने 2023-24 दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद यह भूमिका नहीं निभाई है।
सूत्र के अनुसार मेडिकल टीम यह जांच रही है कि क्या पंत दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी के लिए लौट सकते हैं, लेकिन उनकी वापसी की संभावना कम है। भारत पहले से ही चोटों से जूझ रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी (घुटना), आकाश दीप (ग्रोइन), और अर्शदीप सिंह (अंगूठा) भी चोटिल हैं। शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को चौथे टेस्ट में मौका दिया गया है।
कार दुर्घटना में हुए थे बेतरह जख्मी
पंत इससे पहले 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे और डेढ़ साल बाद IPL 2024 में वापसी की थी। अब एक बार फिर चोट ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया है। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा, जहां भारत के सामने सीरीज बचाने की कठिन चुनौती होगी।
Also Read : डोमिसाइल आंदोलन के शहीदों को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दी श्रद्धांजलि