Patna : दशहरे के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में गुरुवार शाम रावण दहन का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस बार 80 फीट ऊंचे रावण, 75 फीट के मेघनाद और 70 फीट के कुंभकरण के पुतलों को जलाया जाएगा। इन पुतलों को राजस्थानी और साउथ इंडियन स्टाइल के फ्यूजन में तैयार किया गया है। आगरा के 15 कारीगरों ने इनका निर्माण किया है। पुतलों को सीधा रखने के लिए अंदर लोहे के पाइप की सीढ़ी लगाई गई है, ताकि वे न गिरें। इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
इको-फ्रेंडली आतिशबाजी और विशेष व्यवस्था
रावण दहन समिति के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इस बार आकर्षक और पर्यावरण-अनुकूल आतिशबाजी होगी, जिससे प्रदूषण न फैले। समारोह का बजट 35 लाख रुपये है, जिसमें 5 लाख रुपये के पटाखों से पुतले जलेंगे। बारिश की आशंका को देखते हुए पुतलों पर क्लियर वार्निश चढ़ाया गया है, ताकि पानी बह जाए। रावण को नजदीक जाकर आग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिमोट दबाते ही धीरे-धीरे रावण जलने लगेगा। दहन के दौरान रावण की आंखों से अंगारे निकलेंगे और कानों व कंधों से रंगीन धुआं छूटेगा।
गांधी मैदान के सभी 12 गेट दर्शकों के लिए खुले रहेंगे, ताकि लोग आराम से रावण दहन देख सकें। आम जनता का प्रवेश गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 से होगा, जबकि मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 13 से होगा।

सुरक्षा और सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम
व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 49 स्थानों पर 103 दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। 128 सीसीटीवी कैमरे, 10 वाच टावर, 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (संपर्क: 0612-2219810/2219234), एक अस्थायी कंट्रोल रूम और एक अस्थायी थाना सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से निगरानी होगी। वाच टावरों पर पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मी और मुख्य गेटों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। तीन क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
रोशनी के लिए 136 एलईडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाईमास्ट लाइट लगाई गई हैं। मेडिकल सुविधा के तहत 9 एम्बुलेंस, मेडिकल टीमें और पास के अस्पतालों में इमरजेंसी कंट्रोल रूम तैयार हैं। लोगों के प्रवेश-निकास के लिए 13 गेटों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
Also Read : दशहरा 2025 : आज मनाया जा रहा है विजयादशमी का पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक