रातू रोड फ्लाईओवर पर लग सकता है ग्रहण ! 5 percent पर नहीं हुआ सेटेलमेंट, तो जाएगी जान

रांची: रातू रोड एलीवेटेड फ्लाईओवर पर ग्रहण लगने की संभावना है. केसीसी बिल्डकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी भरे कॉल आने के बाद से कर्मचारियों में डर का माहौल है. पीड़ित प्रोजेक्ट मैनेजर मो. साबिर कांके रोड का रहने वाला है. पीड़ित ने इस मामले में सुखदेवनगर थाना को लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

व्हाट्सएप कॉल कर दिया जा रहा है जान से मारने की धमकी

पीड़ित प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार मोबाइल संख्या 8603851690 से व्हाट्सएप कॉल शाम साढ़े चार बजे आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम राहुल बताते हुए बातचीत किया और कहा कि मेरे बारे में जानकारी एकत्रित कर लें. बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है. फिर दुबारा कॉल कर बोला कि प्रोजेक्ट का 5 प्रतिशत पर बात शेटल कर काम को खत्म करें. बात नहीं मानने पर प्रोजेक्ट को बंद करने की धमकी दे रहा है.