Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शहर के सभी घाटों और जलाशयों में सफाई, मरम्मती और प्रकाश व्यवस्था को लेकर युद्धस्तर पर अभियान शुरू किया गया है। शनिवार को प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 74 तालाबों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रशासक सुशांत गौरव
बैठक में प्रशासक ने साफ कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण देना निगम की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों की सफाई इतनी बेहतर हो कि “पहुंच पथ पर एक भी कंकड़ नजर न आए।”
सफाई और मरम्मती कार्यों पर जोर
स्वच्छता शाखा को जेसीबी, सुपर सकर मशीन, पोकलेन और वीड हार्वेस्टिंग मशीन का उपयोग कर फिसलन, काई और गंदगी हटाने का निर्देश दिया गया है। घाटों पर फिटकरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा, ताकि जल स्वच्छ बना रहे। वहीं अस्थायी घाटों का समतलीकरण और मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा।

प्रकाश और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
विद्युत शाखा को सभी घाटों पर विशेष लाइटिंग की व्यवस्था करने, खराब पथ-बत्तियों को ठीक करने और अस्थायी फ्लड लाइट लगाने के निर्देश मिले हैं। इनफोर्समेंट शाखा घाटों पर रात्रि गश्त, ऑन-स्पॉट फाइन और कूड़ा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं होंगी बेहतर
नगर निगम द्वारा सभी तालाबों पर मजबूत बैरीकेटिंग, अस्थायी चेंजिंग रूम, और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई की जाएगी। हर घर से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि सड़कों पर कोई गंदगी न दिखे।
बैठक में शामिल रहे अधिकारी
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, स्वच्छता शाखा व विद्युत शाखा की टीमें मौजूद रहीं।
Also Read : बैंक खाते से उड़ा लिए थे 10.75 लाख, गुमला पुलिस ने मणिपुर से आरोपी को दबोचा