Ranchi : रांची में शुक्रवार को DC मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पेंशन दरबार सह सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ, जिसमें रांची जिले के कुल 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
DC मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके योगदान की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अब जिले में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी पेंशन और सेवानिवृत्ति लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने इसे प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में बड़ा कदम बताया।
DC ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने जीवन के इस नए अध्याय को सक्रियता और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं, और सेवानिवृत्ति के बाद भी वे अपने अनुभव और ज्ञान से समाज को दिशा दे सकते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया और उनके शैक्षणिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।

 

