रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किला हारी ड्रिल स्क्वायर में 370 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

JoharLive Team

रामगढ़ । पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किला हारी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 370 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल जवानों ने 9 महीने के कठिन परिश्रम के बाद शानदार परेड भी किया। मिलिट्री बैंड के द्वारा “कदम कदम बढ़ाए जा” गीत पर बजाए गए धुन के आधार पर जवान देश सेवा के लिए आगे बढ़े। मौके पर जवानों ने श्रीमद्भागवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली। यहां सिख रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने परेड की सलामी ली। उन्होंने जवानों को प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ने की बधाई दी। साथ ही सेवा के दौरान आने वाले चुनौतियों से भी अवगत कराया। उन्होंने सभी जवानों को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, ईमानदारी और वफादारी से देश सेवा करने तथा भारतीय सेना का नाम रौशन करने पर जोर दिया। मौके पर ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। फायरिंग के लिए जोबनप्रीत सिंह, बेसिक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए पंकेश कुमार, ड्रिल के लिए जसकरण सिंह, बायोनेट फाइटिंग के लिए जारन सिंह को प्रथम स्थान दिया गया है। अकादमिक उत्कृष्टता हेतु जोबनप्रीत सिंह को कर्नल रघुवीर मेडल दिया गया। ओवर ऑल परफॉर्मेंस के लिए माथुल मेहता को सम्मानित किया गया।