Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राज्यव्यापी यात्रा का प्लान तैयार हो चुका है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय के अनुसार यह यात्रा 10 अगस्त से शुरू होगी और 26 अगस्त तक चलेगी। राहुल गांधी इस दौरान बिहार के 18 जिलों का दौरा करेंगे, जिसमें मगध, पटना और कोसी प्रमंडल के जिले शामिल हैं।
पहला चरण : सासाराम से शुरू होगी यात्रा
यात्रा का पहला चरण सासाराम के प्रसिद्ध तुतला भवानी मंदिर से शुरू होगा। यह मंदिर अपने झरनों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। पहले दिन राहुल गांधी सासाराम से औरंगाबाद जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वे गया पहुंचेंगे, जहां बोधगया या गया में एक बड़ी जनसभा का आयोजन होगा।
दूसरा चरण : गया से पटना तक
दूसरे चरण में राहुल गांधी गया से नवादा के रास्ते पटना तक जाएंगे। इस दौरान पदयात्रा और जनसभाओं के जरिए वे आम लोगों से सीधे बात करेंगे। पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की ओर से एक विशाल रैली भी आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे।
यात्रा का मकसद
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यह यात्रा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए है। राहुल गांधी जनसभाओं के साथ-साथ लोगों के मुद्दे सुनेंगे और कांग्रेस का चुनावी एजेंडा पेश करेंगे। यात्रा को और प्रभावी बनाने के लिए दिल्ली से आई टीम बिहार के स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर तैयारियां कर रही है।
अन्य रैलियां भी होंगी
राज्य के आठ प्रमंडलों में भी बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटाने की योजना है। इन रैलियों के जरिए महागठबंधन अपनी ताकत दिखाएगा और चुनावी माहौल को मजबूत करेगा।
Also Read : निर्वाचन आयोग जारी की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, ऑनलाइन ऐसे चेक करें चेक