Johar Live Desk : त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का संचालन हावड़ा-रक्सौल, सियालदह-गोरखपुर, आसनसोल-गोरखपुर और आसनसोल-पटना रूट पर किया जाएगा। ये सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी।
स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी इस प्रकार है
हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल (03043)
- चलने की तिथि: 27 सितंबर से 15 नवंबर (हर शनिवार)
- समय: रात 11:00 बजे हावड़ा से रवाना, अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी
- कुल ट्रिप: 8
रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल (03044)
- चलने की तिथि: 28 सितंबर से 16 नवंबर (हर रविवार)
- समय: शाम 5:45 बजे रक्सौल से रवाना
सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल (03131)
- चलने की तिथि: 30 सितंबर से 18 नवंबर (हर मंगलवार और गुरुवार)
- समय: शाम 6:15 बजे सियालदह से रवाना, अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी
- कुल ट्रिप: 15
गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल (03132)
- चलने की तिथि: 01 अक्टूबर से 19 नवंबर (हर बुधवार और शुक्रवार)
- समय: दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर से रवाना, अगले दिन सुबह 7:30 बजे सियालदह पहुंचेगी
आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल (03527)
- चलने की तिथि: 26 सितंबर से 7 नवंबर (हर शुक्रवार)
- समय: दोपहर 1:20 बजे आसनसोल से रवाना, अगले दिन सुबह 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी
- कुल ट्रिप: 7
गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल (03528)
- चलने की तिथि: 27 सितंबर से 8 नवंबर (हर शनिवार)
- समय: सुबह 6:30 बजे गोरखपुर से रवाना, उसी दिन रात 8:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी
आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल (03511)
- चलने की तिथि: 19 अक्टूबर से 9 नवंबर (हर रविवार)
- समय: दोपहर 1:20 बजे आसनसोल से रवाना
- कुल ट्रिप: 4
पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल (03512)
- चलने की तिथि: 19 अक्टूबर से 9 नवंबर (हर रविवार)
- समय: रात 9:55 बजे पटना से रवाना, अगले दिन सुबह 4:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की तिथियों और समय की पुष्टि कर लें। टिकट की बुकिंग रेलवे की वेबसाइट और स्टेशन पर उपलब्ध है।
Also Read : गया से नई दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत ट्रेन’ 22 अगस्त से शुरू, शेड्यूल जारी