Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में सोमवार को CM नीतीश कुमार के संभावित दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। CM के आगमन की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम शुरू कर दिए हैं। नीतीश कुमार सकरा के बलिराम हाई स्कूल मैदान में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
प्रशासन ने कसी कमर
CM के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। कार्यक्रम स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर एक प्राथमिक विद्यालय में हेलीपैड बनाया जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम सुब्रत सेन और एसएसपी सुशील कुमार लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रहे।
स्टॉल और सौगात की तैयारी
CM नीतीश कुमार जीविका, उद्योग और आईसीडीएस विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए स्कूल परिसर में रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। बारिश की आशंका को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री रिमोट के जरिए जिले में सड़क निर्माण और अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

मौसम बना चुनौती
लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण सीएम के दौरे पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि किसी भी स्थिति में कोई कमी न रहे।
लोगों में उत्साह
CM के संभावित दौरे और नई योजनाओं की घोषणा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Also read : रांची विश्वविद्यालय में डिग्री निष्पादन का काम जोरशोर से जारी, JPSC शिक्षक भर्ती के लिए राहत