Seraikela : सरायकेला जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में फुल ड्रेस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
परेड का निरीक्षण DC नितिश कुमार सिंह और SP मुकेश लूणायत ने किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने तिरंगे को सलामी दी और समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
फुल ड्रेस परेड में जिला सशस्त्र बल की दो टुकड़ियां, सीआरपीएफ, गृह रक्षा वाहिनी, केजीबीवी, सरस्वती शिशु मंदिर और एनआर स्कूल की टुकड़ियां शामिल रहीं।
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदान समतलीकरण, वाटरप्रूफ स्टॉल और वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने पर ज़ोर दिया।
एसपी मुकेश लूणायत ने परेड में भाग लेने वाले सभी दलों की सराहना की और स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने की अपील की। इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, गोपनीय प्रभारी अनिल टूडू समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
Also Read : जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा सख्त, इमरजेंसी वाहनों के लिए बनेगा जाम-मुक्त रूट प्लान…
Also Read : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत, अतिक्रमण पर भी सख्ती