Johar Live Desk : साउथ के मशहूर स्टार प्रभास आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान साउथ की फिल्मों से बनाई, लेकिन ‘बाहुबली’ ने उन्हें पूरे देश और दुनिया में सुपरस्टार बना दिया।
प्रभास का असली नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू है। वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक प्रोड्यूसर थे और चाचा कृष्णम राजू एक्टर। प्रभास ने शुरुआत में एक्टिंग में करियर बनाने की बजाय होटेलियर बनने का सपना देखा था, लेकिन परिवार की इच्छा से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। साल 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से उन्होंने डेब्यू किया।
2004 में ‘वर्षम’ से उन्हें लोकप्रियता मिली और 2005 में एसएस राजामौली की फिल्म ‘छत्रपति’ ने उन्हें स्टारडम दिलाया। इसके बाद उन्होंने ‘डार्लिंग’, ‘मिस्टर परफेक्ट’, ‘बिल्ला’, ‘रिबेल’ जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2014 में उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा, लेकिन उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ ज्यादा सफल नहीं रही।

प्रभास को असली पहचान ‘बाहुबली’ फिल्म ने दिलाई। इस फिल्म के लिए उन्होंने 5 साल तक पूरी मेहनत की और इस दौरान उन्होंने कोई और फिल्म नहीं की। ‘बाहुबली’ के बाद उन्हें देशभर से हजारों शादी के प्रपोजल मिले। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े ऑफर ठुकराए, जैसे कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन, जिसे उन्होंने अपनी नैतिकता के चलते मना कर दिया।
प्रभास रियल लाइफ में बहुत शर्मीले और साधारण इंसान हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया कि वे बहुत आलसी हैं और भीड़ में सहज महसूस नहीं करते। उनका मानना है कि किस्मत से ही उन्हें ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म मिली, जो उनकी जिंदगी बदल गई।
Also Read : शीत ऋतु में मंदिर में नया बदलाव: अब सुबह 7 बजे से शुरू होंगे रामलला के दर्शन